शादियाबाद गाजीपुर।ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की 1500वीं जयंती पर दावत-ए-इस्लामी हिंद ने इंसानियत और भलाई का संदेश देने के लिए देशभर में शुरू किया सामाजिक सेवा अभियान के तहत सदर अस्पताल गाजीपुर में फल बाँटते कार्यकर्ता, मेडिकल कैम्प, ब्लड डोनेशन, होर्डिंग्स लगते हुए दृश्य
“दावत-ए-इस्लामी हिंद ग़रीब नवाज़ रिलीफ़ फ़ाउंडेशन की ओर से देशभर में अस्पतालों अनाथालयों और जेलों में ज़रूरतमंदों को फल और खाद्य पैकेट वितरित किए जा रहे हैं ग़रीब और मज़लूमों की मदद के साथ-साथ मुफ़्त मेडिकल कैम्प और ब्लड डोनेशन शिविर भी लगाए गए, जहाँ बड़ी संख्या में लोग पहुँचे।हमारा मक़सद है पैग़ंबर-ए-रहमत की इंसानियत और मोहब्बत का पैग़ाम आम करना ताकि समाज में भाईचारा और हमदर्दी की भावना मज़बूत हो संस्था की ओर से कई शहरों में बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर्स भी लगाए गए हैं, जिनके ज़रिए इंसाफ, मोहब्बत और इंसानियत का संदेश जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है गाज़ीपुर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में चल रही ये सामाजिक सेवाएँ, भाईचारे और सेवा-ए-ख़ल्क़ की एक मिसाल बन रही हैं