पाक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार


गाजीपुर: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी शिवम चौरसिया उर्फ मोनू (21 वर्ष), पुत्र कमलेश चौरसिया उर्फ लखेदू, निवासी औरंगाबाद, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर है। थाना कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा संख्या 691/2025, धारा 137(2), 64 बीएनएस एवं पाक्सो एक्ट की धारा 5J(2)/5L/6 में वांछित अभियुक्त शिवम को मुखबिर की सूचना पर सैनिक चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय तथा उपनिरीक्षक शैलेश कुमार यादव अपनी-अपनी टीम के साथ शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें