गाजीपुर: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआबाग में शुक्रवार को जनपद स्तरीय ब्रास बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के कई विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं की बैंड टीमों ने भाग लिया। उन्होंने अनुशासन, तालमेल और लयबद्धता का अद्भुत प्रदर्शन किया। बैंड की मधुर धुनों से पूरे परिसर का वातावरण उत्सवमय हो उठा।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रकाश सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरांत हुआ । उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता छात्रों के व्यक्तित्व विकास, अनुशासन प्रियता और उत्साह वर्धन के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसके बाद बारी-बारी से सभी छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुत दी। उन्होंने वेशभूषा, मार्च पास्ट और वाद्य यंत्रों की शानदार धुनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में निष्पक्ष मूल्यांकन के लिए निर्णायक मंडल में राजकीय महिला विद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर शिवकुमार एवं स्काउट गाइड आयुक्त श्री दिनेश यादव उपस्थित रहे। दोनों निर्णायको ने सभी प्रतिभागियों की स्थिति को सराहा और कहा कि जिले के छात्राओं में छिपी प्रतिभा अद्भुत है आवश्यकता है तो बस सही मार्गदर्शन और मंच की।
परिणाम घोषित हुआ तो शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज बालक वर्ग में प्रथम तथा बालिका वर्ग में राजकीय बालिका विद्यालय महुआबाग प्रथम रहा।
कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा प्रतिभागी अन्य टीमों को भी प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षक जितेंद्र कुमार ने किया एवं कार्यक्रम का समापन राजकीय बालिका विद्यालय महुआबाग की प्रधानाचार्या शालिनी श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया।
इस आयोजन में जिला समन्वयक श्रीकुंश कुमार राय विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षक गण अभिभावक एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
शहीद स्मारक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उदय राज एवं प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने विद्यालय के छात्रों द्वारा प्राप्त इस उपलब्धि की भूरि भूरि प्रशंसा की और इसे भविष्य के लिए प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर विद्यालय के एस्कॉर्ट नंदलाल गिरि एवं जितेंद्र राम की भी सराहना की।