काशी में शुक्रवार के दिन मुख्य अतिथि भारत सरकार की पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने सत्यदेव कॉलेज ग़ाज़ीपुर की निदेशक डॉ प्रीति सिंह को सम्मानित किया।सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंधक डॉक्टर प्रीति सिंह को अमर उजाला समाचार पत्र की तरफ से वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड भारत के महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी द्वारा प्रदान किया गया। यह उत्कृष्ट सम्मान डॉ प्रीति सिंह की कठिन परिश्रम, मेहनत,सामाजिक सेवा तथा गरीब वंचित बच्चों को लक्ष्योंमुख शिक्षा प्रदान करने के लिए दिया गया है। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस परिवार के लिए गर्व की अनुभूति कराने वाला क्षण था जो ऐतिहासिक रूप से हमेशा के लिए अविस्मरणीय हो गया।
सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस की निदेशक एवं सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंधक डा०प्रीति सिंह को सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल परिवार की तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।आभार आयोजन कर्ता दैनिक समाचार अखबार अमर उजाला परिवार के प्रति।इस अवसर पर डॉ प्रीति सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर की ओर से संचालित सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल की ओर से मुझे सम्मानित होते हुए बहुत खुशी हो रही है ।
यह बहुत ही गौरव का पल है ।यह एक ऐसी शिक्षा साधना का फल है ,जिसमें मेरे पूज्य पिता कर्मवीर सत्यदेव सिंह की 75 वर्षों की साधना लगी है।
इसमें पूज्य मम्मी ,मेरे पति डॉक्टर सानंद सिंह मेरे ज्येष्ठ प्रोफेसर आनंद सिंह और मेरी दीदी श्रीमती सुमन सिंह का मार्गदर्शन है। सम्मान को पाते हुए ,मुझे उन सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता के भाव का अनुभव हो रहा है, जिन्होंने इन रास्तों में मेरी मदद की है ।
शिक्षा एक बहुमूल्य रत्न है। समाज की जो परिकल्पना भारत के प्रधानमंत्री जी कर रहे हैं ,उसकी ताकत शिक्षा है।
हमने कोशिश की है की गाजीपुर जनपद में शिक्षा का एक बड़ा वातावरण बने ।
नर्सरी से लेकर स्नातकोत्तर , चिकित्सा से लेकर इंजीनियरिंग , फार्मेसी से नर्सिंग तक की पढ़ाई का एक बड़ा अवसर है।
हमने गरीब लोगों की मदद करने का संकल्प लिया है ।
हमने बेसहारा लोगों के घर में शिक्षा की रोशनी जलाने का संकल्प लिया है ।शहीद परवारों के लिए काम किया है
मेरे जीवन में जो भी लोग आते हैं, उनका जिस प्रकार की मदद होती है ।सहयोग करके काउंसलिंग होती है ।हम करते हैं,
चाहे महिलाएं हैं ,चाहे बच्चे हैं, चाहे समाज का कोई भी वर्ग का वांछित व्यक्ति हो, हमारे सत्यदेव कॉलेज गाजीपुर से कभी निराश नहीं हुआ है ।पूरा परिवार इस सम्मान से खुशियों से भरा है।आज के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि जिनसे समाज की बहुत सारी बेटियों को, नारियों को प्रेरणा मिलती है, उनका हम स्वागत करते हैं ।
अमर उजाला परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
काशी नगरी में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने डा०प्रीति सिंह को वूमेन’ एक्सीलेंस अवार्ड से किया सम्मानित
