भाँवरकोल। स्थानीय ब्लॉक सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनावी बैठक आज सम्पन्न हुई।कार्यक्रम की शुरुआत मनीषियों श्यामा प्रसाद मुखर्जी व डॉ० दीन दयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित व धूप दीप प्रज्वलित कर और वंदेमातरम गान के बाद हुई। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णबिहारी राय ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के क्रम में हुंकार भरते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता अपनी आँख और कान खुला रखें। वोटर लिस्ट में सुधार एवं वैध वोटरों को जुड़वाने का कार्य जो अन्तिम चरण में है इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि यदि सभी लोग केवल अपने बूथ पर ध्यान दे देंगे तो कार्य आसानी से संपन्न हो जायेगा।
बैठक में मौजूद लोंगो में प्रमुख रूप से भाँवरकोल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनन्द राय मुन्ना , भाजपा नेता मनोज राय , निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष शशांक शेखर राय , जिला मंत्री रविन्द्र राय , जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि तृतीय अनिल कुमार राय , रविकांत उपाध्याय , पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनोज पांडेय , मण्डल महामन्त्री अखिलेश सिंह , मण्डल उपाध्यक्ष राकेश रंजन राय व विमलेश राय प्रधान प्रतिनिधि चकअहमद ( गोड़ी ) संजू राय ग्राम प्रधान लौवाडीह , आत्मेश मिश्रा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मिश्रवलिया , उपेन्द्र राय प्रधान प्रतिनिधि कानुवान एवं भांवरकोल दोनों मण्डलों के सभी विशिष्ट कार्यकर्ता मजूद रहे ।
बैठक मंडल अध्यक्ष रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई कार्यक्रम का कुशल संचालन शशांक शेखर राय ने किया।