पंचशील लघु माध्यमिक विद्यालय रुकुन्दीपुर में वन विभाग टीम ने किया सैकड़ो पौधारोपण


नोनहरा क्षेत्र के पंचशील लघु माध्यमिक विद्यालय रुकुन्दीपुर  में वन रेंज अधिकारी आदित्यनाथ यादव व डिप्टी रेंजर  आर्शीवाद सिंह के  के नेतृत्व में सैकडों की संख्या में पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। पौधरोपण के पूर्व  विद्यालय परिसर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय  के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए  वन रेंज अधिकारी  आदित्यनाथ यादव  ने कहा कि आज जिस तरह से पर्यावरण असंतुलन का खतरा उत्पन्न हो गया है।

हमें सतर्क हो जाने की जरूरत है। पेड़ों के लगातार पातन और बढ़ रही जनसंख्या के कारण संपूर्ण विश्व प्रदूषण के खतरे को झेल रहा है। इससे बचने का एक मात्र उपाय पौधरोपण ही है। इसलिए सभी को अपने जीवन काल में अधिक से अधिक  पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए। तभी धरा हरी भरी रहेगी। इसके उपरांत विद्यालय परिसर में सैकडों की संख्या में  आम,कदम ,जामुन, महोगनी, कचनार,आंवला, पीपल ,आमरा ,बरगद व छायादार पौधे लगाए गए।

इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रकाश वीर दुबे , राकेश यादव ,दीपक यादव, आशुतोष भारती, अरविंद यादव, मनोज राम, समाजसेवी गिरीश पाठक ,समाजसेवी अमरनाथ राय, जयप्रकाश यादव,नम्रता राय, रजनीश राय, प्रवीण यादव एवं समस्त छात्र छात्राए उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें