बहादुरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाली में गुरुवार की रात युवकों के आपसी विवाद मनबढ़ युवकों दूसरे पक्ष के युवक की मां की मारपीट हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतका के पति ज्ञानेंद्र प्रजापति ने दो मनबढ़ युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस को दिए तहरीर में ज्ञानेंद्र प्रजापति ने बताया कि गुरुवार को रात्रि लगभग 11 बजे मेरा लड़का विधिचंद प्रजापति अपना मोबाइल चार्ज करके घर वापस आ रहा था। तभी गाँव के दो लड़के आलोक राय उर्फ छोटू राय व अश्वनी राय ने अचानक मेरे लड़के विधिचन्द को मारने-पीटने लगे। सोरगुल की आवाज सुनकर मेरी पत्नी मंशा देवी (53) बीच-बचाव करने गई तो दोनो लोग मेरी पत्नी को मारकर मुआ दिये। जिससे मेरी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
विधिचंद ने बताया कि वह बाहर प्राइवेट नौकरी करता है चार-पांच दिन पहले वह घर आया था। दोनों लड़के रात आकर मुझसे पार्टी करने के लिए पैसा मांगने लगे नहीं दिया तो मारपीट करने लगे, बचाव करने आई मेरी मां को जमीन पटक दिए आलोक राय उर्फ छोटू राय मेरी मां का गर्दन पैर से दबा दिया और अश्वनी राय मारने लगा।
मंशा मनसा देवी के पति ज्ञानेंद्र प्रजापति घर पर रहकर खिड़की बाढ़ के साथ पैतृक व्यवसाय करते हैं। मंशा देवी की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
कोतवाल नंदकुमार कुमार तिवारी ने बताया कि “तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र की आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”