पीएम आवास योजना शहरी 2.0 अंगीकार योजना का शुभारंभ


 केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में परियोजना अधिकारी( डूडा) गाज़ीपुर विनोद जोशी के निर्देश क्रम में नगर पंचायत कार्यालय बहादुरगंज के परिसर में अंगीकार माध्यम से आवास से वंचित लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से जागरूक किया गया। जहां उपस्थित लोगों को जागरुक करते हुए सिविल इंजीनियर अर्जुन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना से वंचित पात्र सभी लोगों का दो चरणों में ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा। प्रथम चरण 17 सितंबर से 27 सितंबर और द्वितीय चरण 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अधूरे आवास का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कर कर लाभार्थी का गृह प्रवेश करना है। तथा इसके आगे उन्होंने बताया कि 15 व्यक्तियों का ऑनलाइन फॉर्म भरा गया है

डोर टू डोर लोगो से संपर्क कर योजना की जानकारी दी जाएगी और लाभान्वित किया जाए इस अवसर पर अवर अभियंता डूडा मयंक राय, लिपिक इकबाल खान,अमरनाथ सिंह, दीपक कुमार, सभासद सत्य प्रकाश बरनवाल, सईदुलहक अंसारी, नौशाद अयान, मोहम्मद शोऐब अंसारी, नुरुल्लाह अंसारी, परवेज अंसारी, दिनेश कुमार आदि रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें