स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत मसौनी गाँव के निवासी नितीश राय ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में गड़बड़ी की आशंका को लेकर मसौनी गाँव के बी एल ओ अरविन्द कुमार राय को स्थानांतरित करने हेतु उपजिलाधिकारी को आवेदन किया गया था।
उपजिलाधिकारी द्वारा जांच के पश्चात अरविन्द कुमार राय को मिश्रवलिया तथा मिश्रवलिया की बीएलओ प्रियंका मिश्रा को मसौनी स्थानांतरित कर दिया गया है, किन्तु बीएलओ अरविन्द कुमार राय आदेश के बावजूद मनमाने ढंग से अब तक मसौनी गाँव में कार्यभार देख रहे है।
आगामी पंचायत चुनाव में गड़बड़ी की आशंका को लेकर चिंतित ग्रामीणों का कहना है बी एल ओ अरविन्द कुमार राय को शासन द्वारा जल्द से जल्द. स्थानांतरण कराया जाये ताकि ग्रामीणों को राहत हो। इस बात को लेकर ग्रामीणों में बहुत रोष है।