ग्राम प्रधान ने चलाया सफाई अभियान, खेलकूद का मैदान हुआ साफ


स्थानीय क्षेत्र के उसीया मिनी स्टेडियम में लंबे समय से लापरवाही के चलते घास और झाड़ियां इतनी अधिक उग गई थीं कि मैदान खेलकूद के लायक नहीं रह गया था। खिलाड़ियों को प्रैक्टिस और खेलों के आयोजन में लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान ने स्वयं पहल की और स्टेडियम को पुनः खेल योग्य बनाने के लिए सफाई अभियान शुरू कराया। पिछले चार दिनों से मजदूर लगातार मैदान की सफाई और आज तो थे दिन जेसीबी मशीन द्वारा झाड़ियां हटाने के काम में लगे हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि स्टेडियम को जल्द से जल्द पूरी तरह से साफ-सुथरा कर खिलाड़ियों को पहले जैसा बेहतर मैदान उपलब्ध कराया जाए। खेल प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए ग्राम प्रधान ने अस्थायी व्यवस्था के तहत बच्चों को फुटबॉल उपलब्ध भी कराया है ताकि वे मैदान साफ होने तक खेल से जुड़े रहें। उनका कहना है कि जब सफाई कार्य पूरा होगा तो स्टेडियम नया रूप लेकर खिलाड़ियों के लिए तैयार मिलेगा। इस पहल से स्थानीय खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें