लाठी डंडे से पीटकर युवक की हत्या,हमलावरों की तलाश में पुलिस दे रही है दबिश


सादात थाना क्षेत्र के मौधिया बाजार में रविवार की देर शाम अंडे की दुकान पर मामूली बात को लेकर दो पक्षों में शुरू हुई बहसा -बहसी में एक पक्ष के लोगों ने डंडे से वार कर एक युवक को बुरी तरह घायल कर दिया, जिसके बाद जिसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया,घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।मारपीट की घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया, तो वहीं हमलावरों की तलाश में तबिश भी दिया।

सैदपुर थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया सैदपुर थाना क्षेत्र के धुवाअर्जुन के रहने वाले सोनू यादव(30)एक अपने साथी के साथ रविवार की देर शाम मौधिया बाजार गए थे, जहां अंडे की दुकान पर दूसरे पक्ष के लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसमें दूसरे पक्ष के द्वारा सोनू के ऊपर डंडे से वार कर दिया गया जिसमें सोनू को सिर में गंभीर चोटे लग गई, आनन फानन में घायल युवक को सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष सादात ने बताया पीने -खाने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें एक पक्ष द्वारा डंडे से हमला कर दिया गया,हमलावरों की तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्त में होंगे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें