गाजीपुर: मुहम्मदाबाद। स्थानीय तहसील अंतर्गत युसूफपुर रेलवे स्टेशन पर इस समय बंदरों का आतंक बढ़ गया है, आये दिन बंदरों से डरकर यात्री घायल हो रहे है। स्टेशन पर आते जाते सजग न रहने पर बंदर किसी का समान भी छीन लेते है। सबसे ज़्यादा दिक्कत छोटे बच्चों और बुजुर्ग यात्रियों को हो रही है। बंदर इतने ज्यादा हैं कि स्टेशन के स्टेशन के बाहर दुकानदार भी परेशान है। दुकानदार कितना भी निगरानी करें जरा सा ध्यान हटा नही कि समान लेकर बंदर फरार हो जाते है स्थानीय दुकानदार ओमप्रकाश गुप्ता ने प्रशासन से इन बंदरों को हटाने की मांग करते हुए बताया कि कई लोगों को बंदर जख्मी भी कर चुके हैं।
युसूफपुर रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक, यात्रियों को हो रही परेशानी
