मुहम्मदाबाद क्षेत्र के गंगा तटवर्ती गाँवों का जलस्तर पांचवीं बार बढ़ने स्थानीय निवासियों की परेशानियां बढ़ गई हें। हालांकि वर्तमान में जलस्तर स्थिर है, जिससे तटवर्ती गांवों के लोगों को कुछ राहत मिली है।बाढ़ की स्थिति से कई मार्ग प्रभावित हुए हैं। बच्छलपुर के पास सेमरा जानेवाली सड़क पर पानी बह रहा है। भांवरकोल क्षेत्र में जसदेवपुर- फिरोजपुर के बीच भागड़ पुलिया पर भी पानी है।
नाव की अनुपलब्धता के कारण लोग पुलिया से होकर आवागमन करने को मजबूर हैं। बाढ़ का पानी शेरपुर भागड़़ से तमलपुरा तक फैल गया है। गंगा का पानी अरार से बाहर निकल चुका है। सेमरा के ‘पूरब में परिया नब्बे के पास कटान के कारण राजकीय नलकूप खतरे में है। पहले सिंचाई विभाग ने बालू की बोरियों और बांस के कैरेट से कटान रोकने का प्रयास किया था। किन्तु वो नाकाफ़ी रहा बच्छलपुर में सड़क कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गई है। निचले इलाकों में पानी भर जाने से स्थानीय निवासियों को रहने खाने तक की परेशानी आ गई है। पशुओं के लिए चारे की जरूरत को पूरा करना ग्रामीणों के लिए बहुत कठिन कार्य बन चुका है। प्रशासन जल्दी संज्ञान लेकर यदि सक्रिय नही हुआ तो इस बार लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।