77,000 रुपये की फ्रॉड धनराशि शादियाबाद पुलिस की तत्परता से वापस


पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे साइबर अपराध नियंत्रण एवं पीड़ित सहायता अभियान के तहत जनपदीय साइबर सेल और थाना शादियाबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।

थाना शादियाबाद क्षेत्र के ग्राम भदौरा, घिनहा निवासी सोनू मौर्या के साथ 30 अगस्त 2025 को यूपीआई के माध्यम से ₹77,000 की साइबर ठगी हुई थी। घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।

सूचना मिलते ही साइबर सेल गाज़ीपुर और थाना शादियाबाद की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। अथक प्रयास और तकनीकी कार्यवाही के बाद पुलिस ने मात्र 48 घंटे के भीतर शिकायतकर्ता के खाते में संपूर्ण ₹77,000 की धनराशि सफलतापूर्वक वापस कराई।

धनराशि वापस पाकर पीड़ित सोनू मौर्या ने गाज़ीपुर साइबर सेल व शादियाबाद पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर का संदेश

जनपद वासियों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या ऑनलाइन फ्रॉड होने पर तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते कार्यवाही की जा सके।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें