ब्लूमिंग बड्स इंग्लिश स्कूल में मानसिक स्वास्थ्य एवं बाल कल्याण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


गाजीपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय के आदेश व दिशा निर्देश पर संयुक्त रूप से आज दिनांक 9 सितंबर 2025 को कासिमाबाद क्षेत्र के ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मानसिक स्वास्थ्य विभाग से क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट श्री अंकित आनंद द्वारा आत्महत्या पर रोकथाम व बचाव हेतु स्कूल के बच्चों को आवश्यक जानकारी दी गई साथ थी चिंता तनाव संबंधी समस्याओं पर उनके सवालों का जवाब देते हुए टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 पर अपनी समस्या पर दूरभाष द्वारा सहायता प्राप्त करने हेतु बताया गया दी गई । महिला कल्याण विभाग की सेंटर मैनेजर प्रियंका प्रजापति द्वारा बाल विवाह ,बाल अपराध पोक्सो ,घरेलू हिंसा ,दहेज उत्पीड़न , महिलाओं के साथ कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न , वन स्टॉप सेंटर , विशेष दत्तक ग्रहण इकाई , वह अन्य विभागीय योजनाओं के विषय में एवं चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक संतोष कुमार सिंह द्वारा समस्त हेल्पलाइन नंबर्स चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्य प्रणाली के विषय में बच्चों को जानकारी देते हुए गुड टच बैड टच के विषय में ज्ञान वर्धन किया गया जिसमें विद्यालय से प्रधानाचार्य श्रीमती नसीम खान वॉइस प्रिंसिपल श्री टीक्का खान प्रोग्राम इंचार्ज सुश्री शिफा श्रीमती बॉबी शर्मा एक्टिविटी इंचार्ज श्री कमलेश खान एकेडमिक कोऑर्डिनेटर श्री एस अनवर आदि उपस्थित रहे । दिनांक 10.9.2025 से 17.9.25 तक स्वास्थ्य विभाग की मानसिक स्वास्थ्य टीम द्वारा आत्महत्या रोकथाम और बचाव पर जनपद के विद्यालयों में पखवाड़े के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें दोनों विभागों द्वारा बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी जाएगी और महिला कल्याण विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं इत्यादि के विषय में जानकारी दी जाएगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें