बीती रात तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ ब्यक्ति गंभीर रूप स घायल


राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर भांवरकोल चट्टी के समीप पेट्रोल पंप के पास रविवार की रात में ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार कुंडेसर निवासी इंद्रजीत यादव 50 बर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी गंभीर स्थिति देख लिए उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। यह घटना रात्रि 9.30 बजे की बताई जाती है। बताया जाता है कि घायल इंद्रजीत कई वर्षों से भांवरकोल चट्टी पर इलेक्ट्रॉनिक मरम्मत का कार्य करता था। रोज की भांति इंद्रजीत रात्रि में दुकान बंद कर बाईक से अपने गांव कुंन्डेसर जा रहा था।इसी बीच वह ज्यों ही वह पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तभी वह सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को खड़ाकर मौके से भाग निकला।दुघऀटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संन्तोष कुमार राय ने गंभीर रूप से घायल अधेड़ को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसका पा़थमिक इलाज के बाद गम्भीर स्थिति देखते हुए उसे ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर कागज के आधार पर चालक एवं वाहन स्वामी का पता लगा रही है। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें