सरकारी नौकरी के नाम पर पोस्टमास्टर ने ऐंठे आठ लाख, मामला हुआ दर्ज


बिहार प्रांत में सरकारी नौकरी का झांसा देकर एक पोस्टमास्टर ने युवक के परिजनों से आठ लाख रूपये ऐंठे। यह मामला थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव का है। इस मामले में पुलिस ने पोस्टमास्टर रविशंकर के खिलाफ बी एन एस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है। इस मामले में बीरपुर गांव निवासी संन्तोष कुमार राय ने इस आशय की थाने में दी तहरीर में कहा है कि दो बर्ष पूर्व गांव के ही पोस्टमास्टर एवं सामाजिक कार्यकर्ता रविशंकर राय ने मेरे भतीजे अमन राय को बिहार सरकार में सरकारी नौकरी के लिए कुल आठ लाख रूपये लिए लेकिन आज तक नौकरी नहीं दिलवा सका। और ना ही पैसा लौटाया। इसी बीच उससे जब जब पैसा लौटाने की बात कही तो वह टालमटोल करता रहा। इसी बीच कुछ दिन पूर्व जब वह पोस्ट आफिस पर गया तथा पैसा वापस करने की बात कही तो रविशंकर राय गाली गलौज देते हुए कहा चाहे जो करना है कर लो मैं एक भी पैसा नहीं दूंगा। साथ ही उसने धमकाते हुए कहा कि कि यदि दुबारा पैसा मांगा तो तुझे जान से मरवा दूंगा।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष संन्तोष कुमार राय ने बताया कि इस मामले में बीएन एस की धारा 318 (4) 351 (3) एवं 363 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें