ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के प्रयासों से गंभीर मरीज को मिला रक्तदान, मरीज के परिवार ने जताया आभार


पिछले दिनों गाज़ीपुर निवासिनी एक मरीज प्रतिमा राय छत से गिरकर घायल हो गई थी, गाजीपुर सदर हॉस्पिटल में उनको एडमिट कराया गया, चुंकि कई जगह से हड्डी टूट जाने और चिंतजानक हालत होने पर मरीज को तत्काल बी एच यू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहाँ मरीज की हालत चिंतजानक थी जाँच होने पर डॉक्टर ने बताया कि तत्काल ऑपरेशन करना पड़ेगा। और तत्काल ४ यूनिट रक्त की जरूरत होगी।

चुंकि तत्काल ४ यूनिट रक्त का इंतजाम करना मरीज के परिवार के लिए बहुत मुश्किल कार्य था।

फिर ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिलोकी नाथ राय ने मामले को संज्ञान में लेकर संगठन के वरिष्ठ संरक्षक एवं ब्लड डोनेशन प्रभारी संजय राय से वार्तालाप कर तत्काल ४ यूनिट ब्लड की व्यवस्था कराई गई। मरीज के परिवार वालों से मुसीबत में खड़ा होकर सहयोग करने हेतु संगठन के सभी पदाधिकारियो का हार्दिक आभार जताया।

परिवार के मुखिया रविशंकर राय ने संगठन का आभार जताते हुए जानकारी दिया कि समय ब्लड मिल जाने से जल्दी ही ऑपरेशन करा लिया जायेगा। जिससे मरीज को राहत मिल सकेगी।

आज मरीज से मिलने और ब्लड डोनेट करवाने हेतु संगठन के वरिष्ठ संरक्षक एवं ब्लड डोनेशन प्रभारी संजय राय के साथ ब्लड डोनर रत्नेश सिंह, अजय श्रीवास्तव, साकेत सिंह, संदीप प्रधान, वशिष्ठ तिवारी मौजूद रहें।

संगठन के कार्यकारी महासचिव जीतेन्द्र राय बबलू ने कहा कि संगठन हमेशा विषम परिस्थितियों में सहयोग हेतु तत्पर रहता है और आगे भी समाज हित में हमेशा समर्पित रहेंगें।

इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिलोकी नाथ राय, अजय प्रकाश राय, अनिल राय सहित संगठन के प्रति समर्पित कई लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें