गोपीनाथ पीजी कॉलेज में धूमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस, शिक्षकों ने केक काट कर तो बच्चों ने अध्यापक बनकर सहपाठियों को पढ़ाकर मनाया शिक्षक दिवस


गोपीनाथ पीजी कालेज देवली में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें महाविद्यालय के संरक्षक राकेश तिवारी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर व डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा के सम्मुख केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात राकेश तिवारी ने गुरु शिष्य परंपरा पर व शिक्षा पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।

कालेज प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी ने छात्र शिक्षक संबंध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह रिश्ता प्राचीन काल से चला आ रहा है और आज भी उतना ही महत्वपूर्ण है। आराधना त्रिपाठी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य और लक्ष्य प्राप्ति को संस्था का मुख्य उद्देश्य बताया। इसके बाद कालेज के छात्र छात्राओं ने शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर कक्षाओं की जिम्मेदारी स्वयं संभाली और अपने सहपाठियों को पढ़ाकर शिक्षण कार्य की जिम्मेदारी संभाली।

कार्यक्रम के समापन पर कालेज संरक्षक राकेश तिवारी व प्राचार्य डॉ सुधा त्रिपाठी ने समस्त शिक्षकों को उपहार व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर समस्त प्राध्यापकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें