सिगरेट के ₹2 को लेकर बढ़ा विवाद : देर शाम लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला, तीन महिलाओं समेत 8 लोग घायल


जखनिया। भूड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के जखनियां रेलवे क्रॉसिंग स्थित कंपोजिट शराब दुकान के पास मंगलवार को मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पान-सिगरेट और जलपान के दुकानदार रामजीत के साथ पहले दिन में ₹2 को लेकर नोकझोंक हुई और शाम होते-होते मामला ताबड़तोड़ मारपीट में बदल गया पीड़ित रामजीत ने बताया कि दोपहर में एक ग्राहक ने सिगरेट के लिए ₹8 दिए, जबकि दुकान पर उसका मूल्य ₹10 था। इसी बात पर हल्की झड़प हुई थी। लेकिन रात करीब 8 बजे तीन से चार लोग लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और दुकान पर हमला बोल दिया। दबंगों ने न सिर्फ रामजीत बल्कि वहां मौजूद अन्य लोगों को भी बेरहमी से पीटा इस हमले में तीन महिलाओं समेत कुल 8 लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा सूचना मिलते ही भूड़कुड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल मामले की छानबीन जारी है, लेकिन मामूली पैसों के विवाद में हुए इस हमले ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें