गाजीपुर: सेवराई स्थानीय तहसील के भदौरा ब्लाक के पंचायत सहायक यूनियन ने खंड विकास अधिकारी भदौरा कृष्ण कुमार सिंह को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा । जिसमें पंचायत सहायकों को कृषि विभाग द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से सर्वेयर के रूप में योजित किये जाने की संभावना का विरोध दर्ज कराते हुए पांच कारण बताते हुए कार्य को संपादित करने में असमर्थता जताया गया । वही सर्वेयर के रूप में योजित किये जाने की दशा में पांच सूत्रीय मांग पत्र देते हुए बताया कि पंचायत सहायकों को गुणवत्तायुक्त मोबाइल उपलब्ध कराने ,विभाग द्वारा पारिश्रमिक के जगह निश्चित मानदेय देने की मांग के साथ ही संबंधित विभाग उस कार्य को पूरा श्रेय काम करने वाले पंचायत सहायकों को देने,खेतों में करने वाले क्रॉप सर्वे जंगली जंतुओं व प्राकृतिक आपदा में मृत्यु होने की दशा में दस लाख रुपये बीमा की विशेष आर्थिक राशि परिजनों को देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग, पूर्व की भांति क्रॉप सर्वे की दूरी 20 मीटर से बढ़ाकर 150 मीटर करने की मांग किया गया । इस मौके पर छोटेलाल गुप्ता, संजीव कुमार सिंह, दयानन्द,पवन कुमार, विकास यादव,रितेश मु0 याकूब खान,आफताब खान,इमरान, रवीना गुप्ता,सुनीता कुमारी, मुस्कान खातून, श्वेता सिंह आदि पंचायत सहायक मौजूद रहे ।
क्रॉप सर्वेयर पर पंचायत सहायकों ने जताया विरोध, खंड विकास अधिकारी को सौंपा पत्रक
