शादियाबाद (गाजीपुर)। कस्बा कोईरी मुबारकपुर में गणेश विसर्जन के अवसर पर सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, युवतियां और युवा उत्साहपूर्वक शामिल हुए। डीजे की धुन पर भक्तजन नाचते-गाते हुए “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे लगाते आगे बढ़ते रहे।
विसर्जन यात्रा अनुष्का अस्पताल से होते हुए रामलीला चौक, थाना चौराहा, दुर्गा चौक होते हुए पुनः थाना चौराहे तक पहुँची और वहाँ से विसर्जन स्थल की ओर बढ़ी। जगह-जगह लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया।झाँकियों की चार झलकियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे मार्ग पर माहौल भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना रहा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र शादियाबाद थाना पुलिस पूरी तत्परता से मुस्तैद रही।गणेश विसर्जन यात्रा में उमड़ी भीड़ ने शादियाबाद कस्बे को देर रात तक भक्तिमय रंग में रंग दिया।