चिकित्सक द्वारा मरीजों के साथ किया गया दुर्व्यवहार


गाजीपुर: सेवराई के भदौरा सीएचसी में एक चिकित्सक द्वारा मरीजों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। बारा गांव के रहने वाले एमडी फैयाज खान और रुखसाना खातून हज यात्रा के लिए अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने शनिवार को भदौरा सीएचसी पहुंचे, डॉक्टर अंगद यादव ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रिपोर्ट दी। लेकिन रिपोर्ट में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा। अगले दिन जब मरीज रजिस्ट्रेशन नंबर लिखवाने पहुंचे, तो डॉक्टर ने उनसे दुर्व्यवहार किया इस दौरान मौजूद किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने डॉक्टर से रजिस्ट्रेशन नंबर लिखने की अपील की। लेकिन डॉक्टर यादव ने गुस्से में सभी को वहां से भगा दिया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने मामले में सीएमओ से बात करने की सलाह दी। सीएमओ ने डॉक्टर यादव से न उलझने की हिदायत देते हुए किसी दूसरे डॉक्टर से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने को कहा किसान नेता भानु प्रताप सिंह के अनुसार, डॉक्टर यादव अक्सर मरीजों से दुर्व्यवहार करते हैं। उन पर आरोप है कि वे मरीजों को बगल के मेडिकल स्टोर से दवाएं खरीदने के लिए मजबूर करते हैं। उनका मेडिकल स्टोर के साथ मिलीभगत का भी आरोप है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें