शेरपुर में गंगा का कहर और बढ़ने के आसार, विकराल रूप ले सकती है बाढ़, गांव की गलियों तक पहुंचा पानी


गाजीपुर जनपद के शेरपुर गांव में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश और पहाड़ों से छोड़े गए पानी के चलते दुबारा गंगा अब अपने उफान पर है। स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि अब बाढ़ का पानी गांव की गलियों तक पहुंचने लगा है। खेत-खलिहान डूब चुके हैं और ग्रामीणों की चिंता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है।

गांव में घुसा बाढ़ का पानी शेरपुर के निचले इलाकों में पानी घरों के दरवाज़े तक पहुंच गया है। कई घरों में पानी घुसने लगा है, जिससे लोगों को ऊंचे स्थानों पर शरण लेनी पड़ रही है। लोग घर का सामान और मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटे हुए हैं। गाँव के पूरब तरफ का मुख्य सम्पर्क मार्ग पानी मे डूब गया है, लोग बाग़ किसी तरह आवागमन कर रहे हैं।

फसलें पूरी तरह तबाह बाढ़ के पानी ने गांव की अधिकांश फसलें बर्बाद कर दी हैं। पिछली बाढ़ के बाद दुबारा रोपी गई टमाटर और मिर्च की फिर फसल जलमग्न हो चुकी हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान का अंदेशा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही पानी नहीं घटा तो आने वाले दिनों में जीवन यापन और रोज़गार दोनों पर संकट खड़ा हो जाएगा।

सरकारी राहत का इंतजार हालांकि प्रशासन की ओर से स्थिति पर नज़र रखी जा रही है, लेकिन अब तक राहत कार्यों की शुरुआत नहीं हो सकी है। नाव, राशन, पीने का पानी और चिकित्सा की सुविधाएं गांव तक नहीं पहुंची हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासन सक्रिय नहीं होगा, तब तक स्थिति और बिगड़ती जाएगी।

नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है और अभी भी पानी बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। बंधों और तटबंधों पर दबाव बना हुआ है, जिससे कहीं भी कटान या रिसाव होने की आशंका बनी हुई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी अभी भी बढ़ रहा है। मवेशियों को लेकर ऊंचे टीले पर लोग बैठे हैं, लेकिन कब तक रहेंगे, कुछ समझ नहीं आ रहा है। यदि यही हाल रहा तो शेरपुर फिरोजपुर, धर्मपुरा, पचासी मुबारकपुर सेमरा और गंगा के तटीय क्षेत्रों के लोगों पर बाढ़ की वजह से पुनः आफत आने के आसार लग रहे है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें