मुहम्मदाबाद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हुए फिर बेहाल, किसानोें को भारी नुकसान का अनुमान


मुहम्मदाबाद स्थानीय तहसील अंतर्गत बाढ़ प्रभावित गाँवों की हालत बहुत चिंता जनक हो गई है।गंगा जी कल से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। सैकड़ों बीघा परवल, नेनुआ, मिर्च इत्यादि फसलों की खेती फिर तबाह हो चुकी है। गंगा का पानी अभी बढ़ने की तरफ अग्रसर है।

अभी कहीं से पानी घटने का कोई संकेत नही मिला है।अब पानी गाँव मे आबादी क्षेत्र में घुसना शुरु हो चुका है जिसके चलते जन जीवन अस्त ब्यस्त होने की कगार पर है।

खासकर शेरपुर न्याय पंचायत क्षेत्र में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने और जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से इस बार पुनः रोपी गई मिर्च , टमाटर की फसल डूबने लगी है ।

पानी अब शेरपुर से होते हुए फीरोजपुर धर्मपुरा आमघाट से होकर भांगड नाले के रास्ते लालूपुर जयनगर बाड होते हुए कुंडेशर गांव तक पहुंच चुका है।

स्थानीय किसानों की चारे और सब्जियों की फसलें पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं। अगर पानी का स्तर और बढ़ा तो लालूपुर, जयनगर, प्रहलादपुर और कुंडेश्वर गांव के किसान भी शेरपुर न्याय पंचायत के किसानों की तरह बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं।

स्थानीय किसान दामोदर राय, अखिलानंद राय, नीरज राय, अजीत यादव, संजय, नीरज, गौतम कुमार, गुड्डू राम, मनोज भारती, राजूपटेल, संजय राम, सरल राम, हरेंदर ठाकुर, नारायण भारती, इत्यादि ने बताया कि यदि यही रफ़्तार बढ़ाव की रही तो बाढ़ से इस बार फिर लाखो रुपए की मिर्च और टमाटर की नर्सरी का नुकसान होगा। जिसकी भरपाई कभी नही हो पायेगी यह नुकसान किसानों की आर्थिक स्थिति को गंभीर रूप से प्रभावित करेगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें