करंडा लखनचंद्पुर कला प्राथमिक विद्याल बंद होने के समय से पहले लटका मिला ताला


गाजीपुर: बेसिक शिक्षा विभाग का करंडा क्षेत्र लंबे समय से विवादों में घिरा रहा है आए दिन कुछ ना कुछ शिकायतें करंडा क्षेत्र की सुनने में आती रहती है जिसमें पूर्व में भी शासन के आदेश अनुसार वहां के खंड शिक्षा अधिकारी का स्थानांतरण कर दिया गया था और उनके स्थान पर उदय चंद्र राय को खंड शिक्षा अधिकारी करंडा का प्रभार दिया गया था मंगलवार को करंडा क्षेत्र के लखनचंदपुर कला गांव के प्राथमिक विद्यालय में समय से पहले ही ताला लटका हुआ मिला ऐसे में सरकार की सर्व शिक्षा अभियान जैसे कार्यक्रमों पर अधिकारी और शिक्षक पलीता लगा रहे है, समय से पहले विद्यालय में ताला बंद होना कही न कही खंड शिक्षा अधिकारी की शिथिलता को दर्शाता है तथा उनके द्वारा करंडा से संबंधित किसी भी विद्यालय का संज्ञान ना लिया जाना ही प्रदर्शित हो रहा है, क्योंकि बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर शहर में रहते हैं अतः यह स्पष्ट है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी के भी संज्ञान में यह मामला नहीं होगा ना जाने कितने दिनों से विद्यालय का संचालन गलत समय पर हो रहा है इसकी कोई सही जानकारी नहीं है हालांकि आज लोक अधिकार समाचार के पत्रकार ने मौके पर पहुंचकर इस लापरवाही का खुलासा किया ,वीडियो से यह ज्ञात हुआ कि यह विद्यालय समय से पहले बंद हो चुका था तथा विद्यालय के बाहर भी साफ सफाई की कोई बहुत अच्छी व्यवस्थाएं नहीं थी साथ ही विद्यालय जाने वाले मार्ग की हालत भी जर्जर है तस्वीर में फोटो में देखा जा सकता है कि मिट्टी की कच्ची सड़क है जो पानी से डूबी हुई है

जहां एक तरफ विद्यालय मर्जर का कार्य जोरों शोरों से चल रहा है वहीं करंडा क्षेत्र में इस प्रकार की लापरवाही शासन की मंशा के खिलाफ कार्य करने की धारणा को प्रदर्शित करता है अब देखना यह है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मामले में क्या कार्यवाही की जाती है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें