शेरपुर वार्ड संख्या 5 में टूटी आरसीसी रोड पर बहते हुए गंदे पानी में चलने को मजबूर लोग जनप्रतिनिधि मौन


स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत शेरपुर न्याय पंचायत के वार्ड संख्या-५ के आरसीसी मार्ग की स्थिति अत्यधिक दयनीय है। आनंद राय पहलवान से झब्बन राय के घर तक की आरसीसी सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे सैकड़ों लोगों को दैनिक आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। सड़क पर जगह-जगह आरसीसी के टुकड़े बिखरे पड़े हैं और नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है, जो स्थानीय निवासियों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। स्थानीय निवासी पमपम राय, मोदर राय, दामोदर राय, अजय राय और राजेश राय ने बताया कि इस टूटे हुए मार्ग से प्रतिदिन पढ़ने वाले बच्चे, और बूढ़े, कीचड़ में फिसलकर चोटिल होते हैं। और सड़क पर बहते हुए गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं।

कोई भी जनप्रतिनिधि इस समस्या पर आवाज उठाने को तैयार नहीं है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे अपनी समस्या के समाधान के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों की परेशानी आखिर कब तक बनी रहेगी, और कब तक लोग चोटिल होते रहेंगे ये एक गंभीर चिंता का विषय है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें