युसूफपुर स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के ठहराव की उठी मांग, स्थानीय निवासियों एवं व्यापारियों की हो रही फ़जीहत


तहसील अंतर्गत यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का ठहराव नहीं हो रहा है। यह ठहराव कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यूसुफपुर रेलवे स्टेशन गाजीपुर-बलिया रेलमार्ग पर स्थित है। यह स्टेशन आसपास के 15 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। पहले यहां नई दिल्ली से जयनगर तक चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस रुकती थी।

यूसुफपुर मंडी पूर्वांचल की प्रमुख मंडियों में से एक हैं। यहां व्यापारियों को अक्सर कारोबार के लिए दिल्ली और कानपुर जाना पड़ता है। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के ठहराव बंद होने से व्यापारियों को ट्रेन पकड़ने के लिए गाजीपुर, वाराणसी या बक्सर जाना पड़़ रहा है।

स्थानीय व्यापारियों सरदार हरजीत सिंह बिल्लू, राजकिशोर अग्रवाल, विशुनदयाल गुप्ता के अनुसार इस समस्या के समाधान ‘के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से संपर्क किया गया है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें