शेरपुर पूर्वी प्राथमिक पाठशाला सहित जिले के कई खंडहर विद्यालयों के पुनर्निर्माण की जगी आस, टेंडर प्रक्रिया शुरु, ग्रामीणों में खुशी की लहर


स्थानीय तहसील अंतर्गत शेरपुर ग्राम पंचायत के खंडहर हुए पूर्वी प्राथमिक पाठशाला के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया में अब तेजी आई हुई है।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा जिन विद्यालयों के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरु होनी है उसकी लिस्ट जारी कर दी गई है। कल सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की गाजीपुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्माण प्रशिक्षण के सम्बन्ध में मीटिंग लेकर अवगत कराया गया।
शेरपुर पूर्वी विद्यालय के निर्माण के लिए शासन द्वारा १५.३५५ लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं जिसमे से ७.६७७५ लाख रुपये शासन द्वारा रिलीज कर दिया गया है।
शेरपुर स्तिथ पूर्वी प्राथमिक पाठशाला के पुनर्निर्माण की सूचना से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरु होना “देर आये दुरुस्त आये” की कहावत को चरितार्थ करती है।विद्यालय के खंडहर होने और ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा संज्ञान लेकर निर्माण प्रक्रिया की मंजूरी मिलने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
ज्ञातव्य हो कि विद्यालय खंडहर होने और पुनर्निर्माण जल्दी होने की मांग को लोक अधिकार समाचार पत्र ने प्रमुखता से कई दिन प्रकाशित किया था।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें