नंदगंज क्षेत्र के इमिलिया पहलवानपुर व इंड्रस्टीयल स्टेट नन्दगंज में डा० एम० बीना अतिरिक्त सचिव एवं विकास आयुक्त एवंम अपर आयुक्त स्वयं प्रभा पाणी (हथकरघा) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार ने हैण्डलूम बीवर प्रोड्यूसर कम्पनी द्वारा संचालित लूम शेड का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर विकास आयुक्त ने क्षेत्र में विलुप्त होती जामदानी तकनीकी की बुनाई महिलाओं द्वारा करते हुए देख कर सराहना की ।
इस अवसर पर उन्होने इमिलिया पहलवानपुर, नन्दगंज में भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित कलस्टर का भी निरीक्षण किया एवं निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि प्रस्तावित कामन वर्कशेड सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो ,जिससे और अधिक संख्या में युवा तथा महिलाएं बुनकर हथकरघा के प्रति आकर्शित हो और विश्व स्तर स्तर की अवधी जामदानी की बुनाई की जाय और देश विदेश में जिले का नाम रोशन हो। इस अवसर पर विकास आयुक्त वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समर्थ ट्रेनिंग प्राप्त लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया।
कार्यक्रम के दौरान अकबर हुसैन द्वारा विकास आयुक्त का स्वागत किया गया तथा उनके द्वारा बताया गया कि गाजीपुर जिले में प्रथम बार भारत सरकार के (हथकरघा) के सर्वोच्च अधिकारी द्वारा भ्रमण किया गया है।जिससे क्षेत्र के बुनकरों में अति उत्साह दिखा।
इस अवसर पर उपायुक्त प्रवीण कुमार मौर्य जिला उद्योग केन्द्र गाजीपुर सहायक आयुक्तअरविंद कुमार सिंह हथकरघा मऊ परिक्षेत्र, वस्त्र निरीक्षक नवीन कुमार राय तथा भारत सरकार के बुनकर सेवा केन्द्र वाराणसी सहायक निदेशक ऋषिकेश देसाई व राष्टीय हथकरघा विकास निगम के वरिष्ठ प्रबन्धक आशीष कुमार सिंह तथा गणमान्य नागरिक व बुनकर उपस्थित थे।