स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत क्षेत्र में भयंकर बाढ़ आने के पश्चात शेरपुर कलां में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री की अभी दरकार बनी हुई है। वैसे तो प्रशासन द्वारा कुछ लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा चुकी है किन्तु अभी बहुत लोग राहत सामग्री पाने से वंचित हैं।
ग्रामीणों बालेश्वर मल्लाह, भिखा यादव, नारायण उपाध्याय , गोल्डन उपाध्याय, सीताराम उपाध्याय, मन्नू उपाध्याय इत्यादि ने बताया कि बाढ़ में सब कुछ तबाह होने के बाद पीड़ितों को राहत सामग्री नही मुहैया कराई गई है। अभी सैकड़ों लोग राहत सामग्री पाने से वंचित रह गये है।
सैकड़ों लोगो के पशुओं के लिए भूसा तक भी मुहाल नहीं है, ऐसे में ग्रामीण कहाँ जाएँ और क्या करें? प्रशासन द्वारा बस खाना पूर्ति करवाया जा रहा है, और केवल आश्वासन ही मिल रहा है।
अब देखना ये है कि शासन स्तर पर ग्रामीणों की सुनवाई कितनी हो पाती है? और कब तक ग्रामीणों की समस्याओं का निदान हो पाता है?