कारगिल बलिदानी जयप्रकाश यादव के पैतृक गांव भेलमपुर उर्फ पंडितपुरा में बलिदानी जयप्रकाश यादव के 26 वीं बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कारगिल बलिदानी जयप्रकाश यादव के पिता विजय शंकर यादव ने ध्वजारोहण किया ध्वजारोहण के पश्चात गांव के आसपास के लोगों ने समवेत स्वर में राष्ट्रगान के पश्चात उपस्थित लोगों ने राष्ट्रभक्ति के नारे लगाए। उपस्थित लोगों ने कारगिल बलिदानी जयप्रकाश यादव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में कारगिल बलिदानी जयप्रकाश यादव के पिता विजय शंकर यादव अलावा अवधेश यादव ,ओम प्रकाश यादव, सुरेश मिश्रा, राधेश्याम यादव ,श्याम लाल यादव, उपेंद्र यादव ,देवेंद्र यादव ,शिव प्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।
करगिल शहीद जयप्रकाश को दी श्रद्धांजलि
