रंगदारी मांगने वाले 2 अभियुक्त चढ़े शादियाबाद पुलिस के हत्थे


गाजीपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अनुष्का नेत्र क्लीनिक में रंगदारी मांगने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सूरज सिंह और संजय चौहान हैं, जो शादियाबाद थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

सूरज सिंह पर 7 मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, धमकी और एससी/एसटी एक्ट के मामले शामिल हैं।
संजय चौहान पर 2 मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट और एससी/एसटी एक्ट के मामले शामिल हैं।

अभियुक्तों को अकरांव नहर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि ये दोनों अभियुक्तों ने अनुष्का नेत्र क्लीनिक में घुसकर मारपीट कर रंगदारी मांग रहे थे। इस दौरान उन्होंने क्लीनिक के स्टाफ को मार पीट कर घायल कर भाग गए थे।

पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 आनंद कुमार गुप्ता, का0 विकास कुमार गौतम और का0 प्रतमेश कुमार शामिल थे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें