पाँच दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ


निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत बुनियादी भाषायी एवं गणितीय दक्षताओं के विकास हेतु प्राथमिक विद्यालयों के समस्त शिक्षक व शिक्षामित्रों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को बी.आर.सी. भाँवरकोल के सभागार में प्रारम्भ हुआ। खण्ड शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण की औपचारिक शुरुआत की। बी.ई.ओ. ने अपने उद्बोधन में कहा कि एनसीईआरटी के पाठ्य पुस्तकों पर आधारित पाँच दिवसीय प्रशिक्षण से शिक्षकों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। प्रथम बैच में कुल 100 शिक्षक व शिक्षिका प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे थे। सन्दर्भदाता के रूप में एआरपी अमित कुमार राय, नसीम अंसारी व शिक्षक नीरज राय, पंकज पाण्डेय, रविशंकर राय रहे। प्रशिक्षण के शुभारम्भ कार्यक्रम में मु. आलिम हुसैन, तुलसी प्रसाद धुसिया, सलाहुद्दीन शाह, प्रह्लाद यादव, राजिता पाण्डेय, पुष्पा कुमारी, त्रिदेवलाल आदि के साथ सैकड़ो प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें