मुहम्मदाबाद शहीद पार्क मे शहीदाने वतन शेरपुर के अष्ट शहीदों को दी गई पुष्पांजलि, उमड़ा जनसैलाब


१८ अगस्त १९४२ अष्ट शहीदों के शहादत दिवस पर क्षेत्र में शहीद स्तम्भो पर ग्रामीणों एवम् समाजसेवी वन्धुओ ने पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आज शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए क्षेत्र के शेरपुर, कुंडेसर, सोनाड़ी, गोंडउर , बालापुर, मूर्ताजीपुर परसा, हाटा, इत्यादि सैकड़ों गाँवों से लोगों का जन सैलाब उमड़ा पड़ा था।

इसी क्रम में शेरपुर कलां स्थित शहीद स्तम्भ पर समाजसेवी आनंद राय पहलवान एवं युवा समाजसेवी राघवेन्द्र उपाध्याय बुच्चू बाबा द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि देकर नमन किया गया।

इस मौके पर समाजसेवी आनंद राय पहलवान ने कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम सभी लोग उनके जीवन आदर्शो पर चलने का प्रयास करेंगे।

हमे देश और समाज के विकास के प्रति जागरूक होकर अपना कर्तव्य निभाना होगा।

हमारे अष्ट शहीदों ने जो बलिदान दिया है उसको हमेशा अपने संकल्पों में लेकर जीना तभी आने वाली पीढ़ियां राष्ट्रभक्त होंगी हुए उन महान बलिदानियों के आदर्शो पर चल सकेंगी।

समाजसेवी बुच्चू बाबा ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि हमें अपने शहीदों को अपने दिल की धड़कनों में लेकर जीना होगा। आगे उन्होंने कहा कि देश और समाज के सबसे ज्यादा जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर ही है इसलिए युवाओं को एकजुट होकर अपने शहीदों की शहादत को राष्ट्र स्तर पर पहचान दिलाने के लिए एकजुट होना होगा, यही उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

ग्रामीणों ने बड़े ही उत्साह के साथ “अष्ट शहीद अमर रहे” “शेरपुर जिंदाबाद” का नारा लगाकर क्षेत्र में ललकार पैदा की।

शेरपुर शहीद बाग़ से श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद हजारों की संख्या में बाइक के साथ युवाओं ने जुलूस के साथ नारे लगाते हुए शेरपुर खुर्द स्थित शहीद स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मुहम्मदाबाद स्थित शहीद पार्क में पहुंच कर श्रद्धांजलि दी।

आनंद राय पहलवान, राघवेन्द्र उपाध्याय बुच्चू बाबा, त्रिलोकी नाथ राय महादेव, रामबली राय ,डॉ0 आलोक कुमार राय, हेमनाथ राय, चौधरी दिनेश चंद्र राय, युवा नेता सत्यम राय, सिद्धार्थ राय, नारद यादव, दयाशंकर राय, राजेश राय बागी, स्वदेश राय, डॉ ओमप्रकाश राय, आशीष राय सिंटू , शिक्षक मनीष राय, बाला जी राय,मुरारी राय,अनूप यादव , वंदना राय, जयशंकर राय, विभा राय, जितेंद्र राय, बड़क राय, मदन दुबे, दीनबन्धु उपाध्याय, उमेश चन्द्र राय ,अमित यादव,अमित दुबे, अजय पांडेय,वीरेंद्र यादव, विशाल राय, रमेश राय, सीताराम राय, विकास राय पहलवान, ज्ञानेन्द्र राय ,अनुज राय, आशु राय, अंकुर राय, दीपू उपाध्याय, पिंटू उपाध्याय, हरीओम यादव, मृत्युंजय गुप्ता,राजू राय, बचानी, अरुण, राजीव, जमेली, बंगाली, पिंटू बाबा, बूढ़ा, बंटी यादव सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें