गाज़ीपुर: गाज़ीपुर जिले के शिशुआपार ग्राम में राजस्व निरीक्षक राममिलन मिश्रा के नेतृत्व में लेखपाल प्रवेश कुमार यादव, पंकज कुमार भारती, अनीश राय, अंकित राय, अनमोल देववंशी नें परोपकार सेवा संस्थान मोबाइल नंबर 8726477171 के आई जी आर एस पर सार्वजानिक उपयोग की भूमि आराजी नंबर 474,471,490,491,347,आदि सहित सैकड़ो नंबर का सर्वे किया जिसमें पोखरी 474 में पहले से आरोपित अखिलेश राय पुत्र कन्हैया राय का मकान पोखरी में नहीं पड़ा आराजी नंबर 244 एवं 245 के चकदार हैं उन्होंने चकरोड़, पोखरी, शौर स्थान पर कब्ज़ा किया है पाया गया एवं पोखरी में बने मकान जिस पर तहसीलदार कोर्ट जखनियां द्वारा बेदखली आदेश व जुर्माना के बाद भी उस मकान में आरोग्य मंदिर अस्पताल चलाया जाना मिला एवं पता चला कि अतिक्रमण कारी इस मकान का सरकार से किराया भी 3000रूपया प्रतिमाह लेते हैं एवं इनके प्रभाव में आज तक 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा
राजस्व निरीक्षक नें बताया कि आवेदक का पता नहीं चल रहा है एवं दिए गए मोबाईल पर कॉल नहीं लग रहा है जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, जाँच करा कर उचित कार्यवाही की जाएगी
ग्राम में अफवाहों का बाजार गर्म है इस आवेदन को राजनीती से प्रेरित बताया जा रहा है राजस्व निरीक्षक नें समाज सेवी प्रद्युम्न राय से वार्ता की कि यह अप्लीकेशन कहीं आप नें तो नहीं दिया है तो समाज सेवी नें कहा कि ग्राम में मेरी छवि अच्छी है मेरी छवि ख़राब करने हेतू मेरा नाम लिया जा रहा है मैं अप्लीकेशन देता तो अपने नाम से देता श्री राय नें यह भी कहा कि पूर्व के चुनाव में विरोधियों नें एक ऐसा ही अफवाह चलाया था कि मैने किसी के खाते से पैसा निकाल लिया है लेकिन सब निराधार निकला समाज सेवी प्रद्युम्न राय नें प्रशासन से मांग की है कि यह अप्लीकेशन किसने दिया है इसकी जाँच कर उचित कार्यवाही किया जाय
चन्द्रिका यादव मुंन्द्रिका यादव, राजेश यादव आदि लोगों नें बताया कि हम लोगों का मकान बाप दादा के ज़माने से सैकड़ो वर्ष पूर्व बना है इस चकबंदी में पेपर में हेर फेर हुआ है जिसके सम्बन्ध में चकबंदी अधिकारी के यहाँ मुकदमा विचाराधीन है
जनसुनवाई शिकायत पर शिशुआपार ग्राम में सार्वजनिक भूमि के अतिक्रमण पर हुए कब्जे का हुआ सर्वे, आवेदक का पता नहीं
