शीर्षदीप ने किया रक्तदान का अर्धशतक, सेवाभाव ही एक मात्र उद्देश्य


जीवन रक्षक फाउंडेशन गाजीपुर के द्वारा 15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सिंह लाइफ केयर ब्लड बैंक, ज़मानिया मोड़, गाजीपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया! जिसमें संस्था के संस्थापक शीर्ष दीप शर्मा ने अपना 50वां डोनेशन कर रक्तदान का अर्धशतक (हॉफ सेंचुरी) पूरा किया किया! इससे पहले शीर्ष शीर्ष दीप ने 25 बार ब्लड और 24 बार एस.डी.पी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) डोनेट किया था और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 26वें ब्लड डोनेट के रूप में 50वां डोनेशन पूरा कर रक्तदान का अर्धशतक लगाया! शीर्ष दीप जनपद के दूसरे 50 बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता है! इससे पहले प्रख्यात समाजसेवी ब्रज भूषण दूबे ने 51 बार रक्तदान किया है! शीर्ष दीप के इस 50वें अर्धशतकीय रक्तदान के अवसर पर जिले के कई समाजसेवी व सम्मानितगण उनके मार्गदर्शक, उनके हौसला अफजाई और उत्साहवर्धन के लिए उनके साथ उपस्थित रहे! जिनमें साहित्यकार व रचनाकार माधव कृष्ण, समाजसेवी उमेश श्रीवास्तव, संतोष जायसवाल, विशाल चौरसिया व मनीष गोयल आदि उपस्थित रहे! साथ ही उत्थान फाउंडेशन के संस्थापक प्रख्यात समाजसेवी संजीव गुप्ता ना सिर्फ उपस्थित रहे बल्कि शीर्ष दीप के 50वें रक्तदान पर उनके रक्तदान के मुहिम में अपना 5वां रक्तदान कर योगदान दिया! उनके साथ ही नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में कार्यरत वेट लिफ्टिंग कोच प्रदीप कुमार राय, संस्था के सदस्यों में प्रिंस कुमार और सौरभ यादव ने भी शीर्ष दीप के साथ रक्तदान किया!

इस अवसर पर शीर्ष दीप ने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में कदम रखने से लेकर आज तक जिन मार्गदर्शकों का साथ मिला! आज उनके समक्ष रक्तदान करने की खुशी बयां नहीं की जा सकती! क्योंकि जब पहला रक्तदान किया तब उस समय सोचा भी नहीं था कि कभी इतनी दूर तक सफर तय होगा! इसका सारा श्रेय मेरे मेरे परिवार, मार्गदर्शक और संस्था के सभी रक्तवीरों को जाता है। जिन्होंने अपने रक्त से संस्था को सींचा है! इस शुभ अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मनीष कुमार पाल, सचिव उरूज फात्मा, अजय गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे!

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें