सेवराई तहसील अन्तर्गत विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं एवं विद्यालयों में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सभी स्कूलों और सरकारी प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। 15 अगस्त 2025 को भारत की आजादी के 78 साल पूरे हो गए हैं। 1947 में इसी दिन ब्रिटिश संसद ने इंडियन इंडीपेंडेंस एक्ट पारित करके भारत को स्वतंत्र देश घोषित किया था। इसके बाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर तिरंगा फहराया।
भारत को यह आजादी लंबे संघर्ष और अनगिनत बलिदानों के बाद मिली। इस स्वतंत्रता के लिए लाखों वीर सपूतों ने अपने प्राण न्योछावर किए। स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए गर्व और देशभक्ति का प्रतीक है।
सेवराई तहसील मुख्यालय पर एसडीएम संजय यादव ने झंडारोहण किया, भदौरा ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि औरंगज़ेब खान ने स्वतंत्रता दिवस पर झण्डा फहराया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय आनंद ने झण्डा फहराया।
क्षेत्र के बशीर खान महिला पी जी कॉलेज में भावी प्रधान पद के प्रत्याशी मु इमरान खान ने झंडारोहण किया।तथा कालेज के संस्थापक गुलाम मजहर खान ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। रेवतीपुर ब्लॉक अंतर्गत नवली गांव में ग्राम प्रधान शमीमा खातून ने पंचायत भवन पर झण्डारोहण किया एवं पूरे गांव में सहयोगियों के साथ भ्रमण करते हुए लोगो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। क्षेत्र के संत श्री राम शर्मा आचार्य कॉन्वेंट स्कूल भदौरा में प्रबंधक डॉ अशोक कुमार वर्मा और द ऑक्सफोर्ड ऑफ इंग्लिश पब्लिक स्कूल भदौरा में प्रबंधक उपेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण करते हुए कार्यक्रम को गति दी।प्रखर प्रज्ञा कॉन्वेंट स्कूल में क्षेत्र के युवा समाज सेवी रंगनाथ सिंह ने ध्वजारोहण करते हुए तिरंगे को सलामी दी। ग्राम प्रधान पति जमशेद राइनी ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।नवली इंटर कॉलेज नवली में विद्यालय के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। सेवराई में ब्लॉक संसाधन केंद्र भदौरा पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल ने झंडारोहण करते हुए तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी भदौरा के के सिंह, बीओ पीआरडी वकार खान,एडीओ पंचायत सुरेश प्रसाद,एपीओ विनय दुबे, डॉ धनंजय आनंद,प्रिंसीपल मुकेश सिंह, अमरेश सिंह, मिनहाज खान,विपुल सिंह,पंचायत सचिव,सोनू, अंकेश कुमार, अमित कुमार पांडेय, आलोक कुमार बादल, लाल बहादुर सिंह, संदीप, आशीष, रीना पांडेय, दिनेश तिवारी, जितेंद्र सिंह, ओमप्रकाश राम, रामबचन सिंह आदि सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन इंटरमीडिएट की छात्रा नेहा जायसवाल एवं अध्यक्षता गंगा सागर शर्मा ने किया।