ग़ाज़ीपुर: नंदगंज और आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।बच्चे सुबह से ही सज सवर कर हाथों में तिरंगा झंडा लेकर अपने अपने विद्यालयों में पहुंचे । विद्यालयो के बच्चों द्वारा बाजार में प्रभात फेरी भी निकाली गई ।क्षेत्र में सरकारी और अर्धसरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया ।इसी क्रम में79वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी गाजीपुर झन्डारोहण का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर चेयरमैन अजय सर्राफ एवं अध्यक्ष राम अवतार सिंह यादव तथा आरसी डीए —यू पी के संगठन मंत्री पुनीत सिंघल ने संयुक्त रूप से झन्डारोहण किया, झंडारोहण के मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री पुनीत सिंघल ने समस्त केमिस्ट भाईयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये देते हुए अपने संबोधन में कहा कि मुख्य रूप से RCDA-UP के गठन के कारण के बारे मे बताया साथ ही हाल में ही ड्रग कंट्रोलर शिवमोहन गुप्ता जी एवम असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर ए. के. जैन जी के साथ किये गए मीटिंग में हुई चर्चा को विस्तृत रूप से लोगों के समक्ष रखा और अपील किया की समस्याओं से लड़ने में प्रत्येक केमिस्ट अपनी भूमिका सुनिश्चित करे, DDWS के परंपरा के तहत इस शुभ अवसर पर न्यू पियुष मेडिकल एजेंसी के मालिक पंकज कुमार एवं ऊं मेडिकल स्टोर रौजा के मालिक ओमप्रकाश प्रजापति को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर संरक्षक अरविन्द राय ,उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश तिवारी, महामंत्री अश्वनी राय ,संयुक्त मंत्री प्रदीप कुशवाहा ,आडिटर राम आशीष प्रजापति, मिडिया प्रभारी सन्तोष कुमार सहित संगठन के सभी पदाधिकारीयो के साथ संस्था के सदस्य भी उपस्थित थे, ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी गाजीपुर के महामंत्री अश्वनी राय ने उपस्थित केमिस्ट भाईयो का धन्यवाद ज्ञापित किया।इसके साथ ही ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी शाखा नंदगंज में अध्यक्ष मु.खालिद शमीम ने झंडारोहण किया।इस अवसर पर चंद्रभान बिंद,फहीम अख्तर आदि केमिस्ट उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी ग़ाज़ीपुर द्वारा दो केमिस्ट को सम्मानित किया गया
