गाज़ीपुर के शिशुआपार ग्राम में आज तक सचिव का चार्ज नहीं, 6 वर्ष पहले लगे इंटरलाकिंग पर खड़ंजा मरम्मत दिखाकर उतारे लाखों, शासन नें आरोपी सचिव को ही बनाया जाँच अधिकारी


गाजीपुर: सादात विकास खंड के ग्राम शिशुआपार में ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गयी थी सोमवार को जिसके खिलाफ आरोप था वही आरोपी सचिव एवं प्रधान पति आकर मौक़े पर जाँच करनें लगे एवं शिकायतकर्ता से पहले से लिखकर लाये रिपोर्ट पर हस्ताक्षर बनाने का दबाव दे रहे थे ग्रामीणों नें बताया कि पोर्टल पर नामित जाँच अधिकारी उपनिदेशक पंचायत राज विभाग हैं ऐसे में खुद आरोपी सचिव से जाँच कराना शासन पर सवालिया प्रश्न उठा रहा है

ग्रामीण मनोज कुमार राय, इंद्रजीत राजभर, विजय प्रकाश, लाले राय, शैलेन्द्र कृष्ण राय आदि लोगों नें बताया कि 6 वर्ष पहले क्षेत्र पंचायत सादात द्वारा इंटरलाकिंग लगाया गया था उसके 3 वर्ष बाद दीपक राय के घर से शैलेन्द्र राय के घर तक उक्त इंटरलाकिंग पर ही खड़ंजा मरम्मत दिखाकर दिनांक 23 अगस्त 2022को 70121 रूपया सरकारी धन उतर गया एवं शीतला राय के घर से चेतनरायण राय के खेत तक खड़ंजा मरम्मत हेतू दिनांक 13 जनवरी 2023 को 112564 एवं दिनांक 15मार्च 2023 को 75000 रूपया उतार लिया गया लेकिन खड़ंजा मरम्मत नहीं हुआ है नाली मरम्मत हुआ है जिसके स्टीमेट अनुसार सरकारी घन उतार लिया गया एवं जो खंडजा नाली निर्माण हेतू उखाड़ा गया था उसको लगवाया गया एवं तुरंत बाद खड़ंजा मरम्मत में भी सरकारी धन का बंदर बाँट कर लिया गया है ज़ब कि यह खड़ंजा ख़राब नहीं था यानि एक ही कार्य को बार बार बताकर धन निकासी हुई है एवं यह भी आरोप लगाया कि बिना खुली बैठक कराए एवं लोगों का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर बैठके की गयी हैं तथा उक्त लोगों नें बताया कि राजकीय अभिलेख एवं राजकीय नक़्शे में कोई रास्ता नहीं है फिर भी चेतनरायण के चक से रामदयाल राय के घर तक मनरेगा से लगभग 14000 रुपए का मीट्टी का कार्य रोड दिखाकर फर्जी मास्टररोल दिखाकर उतार लिया गया है ज़ब कि न तो मौक़े पर रोड है एवं न हि इससे कोई भी ब्यक्ति आता जाता है

प्रधान पति काफ़ी सरकस एवं गोलबंद किस्म का ब्यक्ति है वर्ष 2020 में जिले से आए वरिष्ठ जाँच अधिकारी के समक्ष जाँच के दौरान मारपीट भी कर लिया था एवं सरोज देवी के घर में घुसके उनको एवं बच्चों को भी अपने नाजायज गोल के बल पर मारपीट दिया था जिसकी एफ आई आर भी सम्बंधित सादात थाने में दर्ज है एवं अपनी पत्नी के चेयर पर मीटिंग आदि सार्वजनिक बैठकों में भाग लेता है इस स्थिति में ग्रामीणों नें कहा की पर्याप्त पुलिस बल के साथ सक्षम अधिकारी के उपस्थिति में शिशुआपार ग्राम के सभी कार्यों का सत्यापन कराया जाय एवं अनियमितता मिलने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाय एवं सूचना अधिनियम के अंतर्गत सूचना उपलब्ध कराई जाए

सचिव अमित यादव नें बताया कि मुझे चार्ज में केवल ग्राम का परिवार रजिस्टर ही मिला है इसके अलावा कोई भी अभिलेख चार्ज में नहीं मिला है जिस कारण सूचना उपलब्ध नहीं करा पा रहा हूँ चार्ज मिलते ही सूचना उपलब्ध करा दूंगा।

जिसके सम्बन्ध में एडीओ पंचायत सादात नें बताया कि चार्ज के लिए पत्र जारी किया जा रहा है एवं रिपोर्ट मांगी जा रही है एवं खण्ड विकास अधिकारी सादात नें बताया कि मैं जल्द ही कार्यवाही कर चार्ज दिलाते हुए कार्यवाही कर रहा हूँ।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें