गंगा में आई बाढ़ को ध्यान में रखते हुए तहसील प्रशासन की ओर से पीड़ितों को निशुल्क राशन वितरण कर रही है । इसी क्रम में मंगलवार को शेरपुर के मजरा बच्चछलपुर के 300 से अधिक बाढ़ पीड़ित परिवारों को समाजसेवी किसान नेता श्रीराम राय कमलेश के द्वारा राशन किट प्रदान किया। इस मौके पर श्री राम राय कमलेश ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार जिला प्रशासन के सहयोग से बाढ़ पीड़ितों के लिए निरंतर कार्य कर रही है। पूरे जनपद में बाढ़ पीड़ित परिवारों को निशुल्क राशन एवं पशुपालकों को निःशुल्क भूसा दिया जा रहा है ।जनपद में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं मोहमदाबाद के उप जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी जिस तरह से जायजा ले रही है वह काबिले तारीफ है। इसी क्रम में बच्चछलपुर के बाढ़ पीड़ितों को निःशुल्क बाल्टी तिरपाल एवं राशन किट आज प्रदान किया जा रहा है ।भविष्य में बाढ़ पीड़ित किसानों का सर्वे करा कर उन्हें मुआवजा एवं फसल बीमा भी प्रदान कराया जाएगा। इस मौके पर समाजसेवी अमरनाथ राय लेखपाल अखिलेश एवं मोहम्मदाबाद तहसील के कर्मचारी उपस्थित रहे।
शेरपुर पंचायत के 300 परिवारों को मिला राशन किट
