भारत को आजाद हुए 78 वर्ष हो गया। 79वाँ स्वतंत्रता दिवस अगस्त 2025 में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 02 अगस्त से 15 अगस्त तक तीन चरणों में हर घर तिरंगा कार्ययक्रम मनाए जाने के क्रम में मंगलवार को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय मिर्ज़ाबाद के शिक्षक- शिक्षिकाओं, बच्चों व अभिभवकों द्वारा तिरंगा यात्रा की रैली निकाली गई।
यह रैली विद्यालय से निकलकर यूनियन बैंक होते हुए मिर्ज़ाबाद की गलियों से गाँव का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय पर आकर समाप्त हुई। विद्यालय प्रमुख अजहर अली मोबीन व दिनेश कुमार राय द्वारा बच्चों को तिरंगा झण्डा वितरित किया गया। बच्चे आजादी का अमृत महोत्सव का बैनर व झण्डा लेकर गगन भेदी नारे लगाते हुए रैली में प्रतिभाग किये। इस रैली में मु. आलिम हुसैन, माया कुमारी, अशफाक अहमद, विश्वामित्र गुप्ता, मीना मौर्या, अनामिका राय, दिलीप यादव, प्रेमशीला, नन्दलाल आदि सम्मिलित रहे।