डी ए वी इंटर कालेज में गाज़ीपुर के स्वतंत्रता क्रांति के अग्रदूत यमुना गिरि एवं बिशुनी राय को अर्पित की गई श्रद्धांजलि


शहर स्थित डी ए वी इंटर कालेज में मंगलवार को गाज़ीपुर के स्वतंत्रता क्रांति के अग्रदूत यमुना गिरि एवं बिशुनी राय को श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजन जायसवाल ने और संचालन चौधरी दिनेश चन्द्र राय ने संचालन किया।

यमुना गिरि गाजीपुर के एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने 1942 में अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यमुना गिरि ने अपने साथी बिशुनी राय के साथ मिलकर अंग्रेजों के गाजीपुर घाट रेलवे स्टेशन, और गौसपुर के हवाई अड्डे को फूंक दिया था। उनके इस कार्य से अंग्रेजों को काफी नुकसान हुआ था और यह स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण घटना थी।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने यमुना गिरि और बिशुनी राय को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि यमुना गिरि और बिशुनी राय जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में ऐसे लोगों का योगदान अविस्मरणीय है।

कार्यक्रम में बृजेन्द्र राय, राजेश राय बागी, जयप्रकाश राय, शशिधर राय, विजय कुमार राय, अमित कुमार राय, शैलेन्द्र यादव, विद्यासागर गिरि, डॉ रमेश राय, मिथिलेश राय, संतोष जायसवाल, हेमनाथ राय, दिनेश शर्मा, डॉ संतोष तिवारी, दीनबंधु उपाध्याय,आनंद राय,रामजी गिरी, प्रमोद राय, ओमप्रकाश गिरी, मनोज राय, उमेश कुमार राय, सूर्यप्रकाश राय इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें