भाँवरकोल। शेरपुर कलां के वार्ड नंबर ११ के नाई बस्ती में बिजली के जर्ज़र खंभे ग्रामीणों के लिए खतरा बन चुके हैं।
आये दिन तार टूट कर गिरते रहते है जिससे ग्रामीणों को खतरा रहता है।
स्थानीय निवासियों उदय नारायण ठाकुर, दिनेश ठाकुर, बबन उपाध्याय रामबचन ठाकुर एवं उमा यादव ने बताया कि एक ही खंभे से 100 मीटर से भी अधिक दूरी तक बिजली केबल खींचकर ले जानी पड़ती है। जिससे तार आपस में उलझकर टूट जाते हैं ।
स्थानीय लोगों ने कई बार बिजली विभाग और जनप्रतिनिधियों से इस समस्या के समाधान की मांग किया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से नए बिजली के खंभे लगाने की मांग करते हुए कहा कि यदि जल्दी ही समस्या का समाधान नही हुआ तो हम लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।
नाई बस्ती शेरपुर कलां में लटके तारों से दुर्घटना की आशंका, ग्रामीणों ने की विभाग से नए खंभे की मांग
