चार दिन से गंगा में डूबे किशोर का शव हुआ बरामद, ग्रामीणों को खेत मिली लाश


मौनी बाबा धाम पर स्नान करते समय चार दिन पहले एक किशोर डूब गया था। एनडीआरएफ की टीम भी खाली हाथ लौट चुकी थी किन्तु डूबे किशोर की बॉडी नही मिल पायी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर के सुवापुर निवासी गोपी कुमार की मृत्यु बीते गुरुवार को गंगा नदीमें डूबने से हो गई थी। वह गुरुवार को चोचकपुर स्थित मौनी बाबा धाम पर स्नान कर रहा था। जिसके बाद वहां से वह अचानक गायब हो गया। जब घटना की सूचना परिजनों को लगी तो उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत करवाया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने चार दिन तक गंगा नदी में खोजबीन की।

लेकिन, सफलता नहीं मिलने पर टीम वापस लौट गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने एक नाव लेकर दिन-रात खोजबीन जारी रखी। वहीं, आज जमानिया गांव के पास गंगा नदी में शव मिला नदी का जलस्तर कम होने के बाद खेत में शव पाया गया।

जिसके बाद पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी क्रम में मामले की जानकारी देते हए सुवापुर के पूर्वप्रधान मुन्ना कुमार ने बताया कि गोपी की जाने के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें