गाजीपुर: पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए सोशल मीडिया पर सुसाइडल अटेम्प्ट करने वाली पीड़िता की जान बचाई। मीडिया सेल व थाना सादात पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीड़िता के घर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्रकरण की जानकारी
पीड़िता ने अपने प्रेमी से नाराज होकर और खुद की जिंदगी से नाराज होकर आत्महत्या करने के नियत से भारी मात्रा में दवा की गोलियां खा ली थीं। समय पर इलाज के अभाव में पीड़िता की मृत्यु हो सकती थी, लेकिन पुलिस की तत्परता से उसकी जान बच गई।
पुलिस की तत्परता
मीडिया सेल गाजीपुर द्वारा सोशल मीडिया पर पीड़िता के सुसाइडल अटेम्प्ट की सूचना मिलने पर तुरंत थाना सादात को अवगत कराया गया। थाना सादात पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़िता के घर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया।
परिजनों का आभार
पीड़िता के परिजनों ने पुलिस टीम का सहृदय धन्यवाद करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की। पुलिस की इस तत्परता और सराहनीय कार्य से पीड़िता की जान बच गई और उसके परिवार को राहत मिली।
