गाजीपुर: भांवरकोल क्षेत्र के कनुवान गांव में मां काली की वार्षिक पूजा हल्की बारिश के बावजूद शुक्रवार को विधि-विधान से संपन्न हुई। इस पूजा में सभी वर्गों के लोग ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदरी निभाई। गांव की सुख-शांति के लिए पूजा अर्चना की, ज्ञात हो की दैवीय आपदा और महामारी से बचने के लिए , मां काली सहित डीह बाबा व माता सायर की पूजा प्रतिबर्ष की जाती है ।इसको लेकर गांव में उत्साह का वातावरण बना रहा सुबह से दोपहर तक मां काली मंदिर में भ उमडी रही। मंदिर परिसर में मां काली को दूध का कराहा भी चढ़ाया गया सुबह से ही स्वच्छ वस्त्र धारण कर हाथ में कलश मे ,गंगा जल लेकर मां काली को धार देने के लिए सभी घरों से महिलाएं मां काली को पूड़ी व गुलवरा से पूजन-अर्चन मंगलकामना की। तत्पश्चात देवी मंदिरों में धार चढ़ाया। सामूहिक पूजन के दौरान मां को नारियल, खप्पर, चढ़ाया गया। इसके पूर्व काली मां के पुजारी (पंथी ) ने श्रद्धालुओं के साथ पुरे गांव की परिक्रमा गाजे बाजे के साथ पूरे परिसर में जुलूस निकाली जिसमें मां काली का जयकारा लगाते रहे। जिससे पुरे गांव का महौल देवीमय हो गया। हवन-पूजन ,आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। शाम को पूरे कनुवान गांव के ब्राह्मणों को भोजन कराने की परंपरा काफी दिनों से चली आ रही है ।
काली मां की बार्षिक पूजा भक्ति भाव से सम्पन्न
