गाजीपुर: हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 08/08/2025 को राजकीय महाविद्यालय सैदपुर गाजीपुर में तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। इच्छुक छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा० नीरज कुमार गुप्ता जी के कर-कमलो से विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा०साधना मौर्या के कुशल निर्देशन एवं महाविद्यालय के प्राचार्य की अध्यक्षता में आज का यह कार्यक्रम भलीभाँति सम्पन्न हुआ।
राजकीय महाविद्यालय सैदपुर गाजीपुर में तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
