प्रसव पीड़ित महिला का पीएसी के जवानों ने किया रेस्क्यु,पहुंचाया सुरक्षित, एम्बुलेंस से भेजा अस्पताल


गाजीपुर: सेवराई के नसीरपुर गांव में पीएसी के जवान एक गर्भवती महिला के लिए देवदूत बनकर आए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसी महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी।

रेवतीपुर विकास खंड के नसीरपुर गांव निवासी अशोक की पुत्री पूजा देवी गर्भवती थी। गुरुवार को उन्हें अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। गांव और आसपास के सभी रास्तों पर बाढ़ का पानी भरा होने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाना मुश्किल हो गया था।पीएसी की टीम ने किया रेस्क्यू इस मामले की सूचना मिलते ही 34 वाहिनी पीएसी फूलनपुर वाराणसी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जवानों ने तत्परता दिखाते हुए बाढ़ में फंसी कराहती महिला को बाहर निकाला। उन्होंने मोटरबोट के जरिए महिला को कामाख्या धाम राहत शिविर तक पहुंचाया। वहां से एंबुलेंस द्वारा उसे अस्पताल भेजा गया।

स्थानीय महिलाओं ने भी की सहायता

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में प्लाटून कमांडर विवेकानंद तिवारी का नेतृत्व रहा। हेड कांस्टेबल देवेंद्र यादव, कांस्टेबल सोनू वर्मा, सुधीर यादव, रामदास यादव, उत्कर्ष उपाध्याय, रोशन माहनामा और अन्य जवानों ने इस अभियान में सराहनीय भूमिका निभाई। स्थानीय महिलाओं ने भी गर्भवती महिला को सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें