गाजीपुर: यह तस्वीर भाँवरकोल विकास खण्ड के अवथही गांव से पश्चिम अवथही से कुण्डेसर को जोड़ने वाले करईल के मुख्य मार्ग की है । इस मार्ग में निर्माणाधीन पुलिया का कच्चा डायवर्जन राहगीरों एवं बच्चों के लिए मुश्किलें पैदा करता है । अब इसे विभाग की लापरवाही , ठेकेदार की लापरवाही या धन का अभाव कहें , इस पुलिया से प्रतिदिन ग्रामीण मुहम्मदाबाद एवं गाजीपुर हजारों की संख्या में आवश्यक कार्यों से जाते हैं व साथ ही प्राथमिक विद्यालय ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय, इंटर कालेज एवं महाविद्यालय के लगभग एक हजार बच्चों का आवागमन रोज होता है आते – जाते समय बच्चे व राहगीर रोज गिरकर घायल होते हैं । बाढ़ एवं बारिश के समय में इस मार्ग पर पैदल चलना भी दूभर है । इस मार्ग पर प्रतिदिन आवागमन करने वाले जयकृष्ण राय , भानू प्रताप राय , मानसमणि राय , सुदर्शन राय एवं शिवविनय राय आदि ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया का निर्माण विगत कई माह से चल रहा है , समयानुसार अबतक पुलिया का निर्माण हो जाना चाहिए था लेकिन धीमी गति से पुलिया का निर्माण होने से ग्रमीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यदि यही हाल रहा तो इस डायवर्जन मार्ग पर कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है ।
निर्माणाधीन पुलिया के डायवर्जन कच्चे रास्ते पर चलना मुहाल, धीमी पुलिया निर्माण पर ग्रामीणों में आक्रोश
